हेलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How Many Types Of Accounts Are There in Hindi मतलब अकाउंट्स कितने प्रकार के होते हैं? हिन्दी में.। लेकिन फ्रैंड्स पिछले आर्टिकल में हमने आपको बताया था Accounts के बारे में.। अकाउंट क्या होता है?, अगर आपने उस आर्टिकल को अब तक नही पढ़ा है तो एक बार क्लिक करके जरूर पढ़ें.। चलिए अब जानते हैं Types Of Account in Hindi के बारे में.।
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आप जानेंगे.। अकाउंट्स कितने प्रकार के होते है ?, इसके अलावा Accounts से संबंधित कुछ जानकारियों को विस्तार से.। तो चलिए फिर जानते हैं एकाउंट्स कितने प्रकार के होते हैं? इन हिंदी?
अकाउंट्स कितने प्रकार के होते है ? - Types of Accounts in Hindi
फ्रैंड्स अकाउंट्स कई प्रकार के होते हैं लेकिन बहीखाता प्रणाली के हिसाब से ये तीन प्रकार के होते है जिनका उपयोग Personal (पर्सनल) और Commercial (कॉमर्शियल) में किया जाता है जो इस प्रकार से है.।
➢ अकाउंट्स तीन प्रकार के होते हैं.
- Personal Account (पर्सनल अकाउंट्स)
- Real Account (रियल अकाउंट्स)
- Nominal Account (नॉमिनल अकाउंट्स)
खाते कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित समझाइए
1. Personal Account - पर्सनल एकाउंट
वे Account जो किसी व्यक्ति, संस्था, या किसी कंपनी से जुड़े होते हैं और Personal Account के अंतर्गत आते है. व्यक्तिगत खाते कहलाते हैं. उदाहरण के लिए पूजी जो एक Capital होती है आपकी जिसे व्यक्तिगत खाते के नाम से जाना जाता है Personal Accounts में निम्नलिखित खाते शामिल है जिनके बारे में नीचे बताया गया है.।
➢ पर्सनल एकाउंट के प्रकार - Types of Personal Account in Hindi
फ्रैंड्स पर्सनल एकाउंट कई प्रकार के होते हैं. जिसके बारे में हमने संक्षिप्त में नीचे बताया है.।
- Bank Account - बैंक अकाउंट
- Firm Account - फर्म अकाउंट
- Person Account - व्यक्ति अकाउंट
- Customer Account - ग्राहक अकाउंट
- Debtor Account - देनदार अकाउंट
- Creditor Account - लेनदार अकाउंट
- Supplier Account - आपूर्तिकर्ता अकाउंट
Personal Account के रूल : इस Account में जो वस्तु आती है जिसे Receiver करते है Debit. कहलाती है लेकिन जो वस्तु जाती है उसे Giver करते है वह Credit कहलाती है. पर्सनल एकाउंट के अंदर वो सभी अकाउंट आते हैं, जिसमें हमें पता चल जाता है कि किससे कितना पैसा लेना है या किसको कितना पैसा देना है.।
- Giver - क्रेडिट अकाउंट
- Receiver - डेबिट अकाउंट
2. Real Account - रियल एकाउंट
रियल अकाउंट यानी वास्तविक खाता ये वो Account होते हैं जो वस्तु या संपत्ति से संबंधित होते हैं। रियल अकाउंट के जरिए हमें Assets और Liabilities यानी लोन (ऋण) से जुड़ी जानकारियां मिलती हैं. सभी संपत्ति और गुडस Real एकाउंट मे शामिल होते है.।
➢ रियल एकाउंट के प्रकार - Types of Real Account in Hindi
रियल एकाउंट दो प्रकार के होते हैं. यानी वास्तविक खाते दो प्रकार की श्रेणियों में आते हैं. ये खाता किसी भी मूर्त और अमूर्त चीजों से संबंधित हो सकता है जैसे - भूमि, भवन, फर्नीचर, आदि. जिसके बारे में हमने संक्षिप्त में बताया है.।
१. Tangible Real Accounts
२. Intangible Real Accounts
१. Tangible Real Accounts : इनमे ऐसी संपत्तियां शामिल होती है जिनका भौतिक अस्तित्व होता है और जिन्हें छुआ जा सकता है. वे सभी टैंगिबल रियल एकाउंट या मूर्त वास्तविक खाते के अंतर्गत आती है.।
➢ टैंगिबल रियल एकाउंट के प्रकार - Types of Tangible Real Account in Hindi
टैंगिबल रियल एकाउंट कई प्रकार के होते हैं. जिनके बारे में भी हमने संक्षिप्त में नीचे बताया है.।
- भूमि एकाउंट - Land Account
- भवन एकाउंट - Building Account
- नकद एकाउंट - Cash Account
- वाहन एकाउंट - Vehicles Account
- फर्नीचर एकाउंट - Furniture Account
- मशीनरी एकाउंट - Machinery Account
२. Intangible Real Accounts : ऐसी संपत्ति जिसका कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है जिसे छुआ नहीं जा सकता है. लेकिन उन्हें पैसे के मामले में मापा जा सकता है और उनका मूल्य भी हो सकता है वे सभी इंटेंजिबल रियल एकाउंट या अमूर्त वास्तविक खाते के अंतर्गत आती है.।
➢ इंटेंजिबल रियल एकाउंट के प्रकार - Types of Intangible Real Account in Hindi
इंटेंजिबल रियल एकाउंट चार प्रकार के होते हैं. जिसे बेच कर पैसों में बदला जा सकता है. जिनके बारे में हमने में नीचे बताया है.।
- पेटेंट एकाउंट - Patent Account
- गुडविल एकाउंट - Goodwill Account
- ट्रेडमार्क एकाउंट - Trademark Account
- कॉपीराइट एकाउंट - Copyright Account
Real Account के रूल : रियल अकाउंट्स के तहत बिजनेस में आने वाले सामान को डेबिट करते है और उस व्यवसाय या फर्म से जो वस्तु जाती है उसे Credit करते है.।
- Debit - बिजनेस में आने वाली वस्तु.।
- Credit - बिजनेस से जानें वाली वस्तु.।
3. Nominal Account - नॉमिनल एकाउंट
नॉमिनल अकाउंट यानी नाममात्र खाते ये वो Account होते हैं जो बिजनेस से संबंधित Income या Expences की जानकारी दिखाते हैं. नाममात्र के खाते से हमें व्यवसाय में होने वाले खर्चे तथा आय की जानकारी प्राप्त होती है अर्थात् व्यवसाय से संबंधित सभी आय और व्यय नाममात्र खाते के अंतर्गत आते हैं. ये अकाउंट हमारे लाभ या हानि से संबंधित जानकारी रखता है.।
इसे भी पढ़ें.।
- Real अकाउंट क्या है in Hindi
- Personal अकाउंट क्या है in Hindi
- Nominal अकाउंट क्या है in Hindi
➢ नॉमिनल अकाउंट के प्रकार - Types of Nominal Account in Hindi
नॉमिनल एकाउंट कई प्रकार के होते हैं. जिसके बारे में हम आने वाले अगले आर्टिकल में बात करेंगे लेकिन कुछ नॉमिनल अकाउंट का वर्णन हमने संक्षिप्त में नीचे किया है.।
- वेतन एकाउंट - Wages Account
- सेल एकाउंट - Sales Account
- परचेज एकाउंट - Purchase Account
- डिस्काउंट एकाउंट - Discount Account
- इंटरेस्ट एकाउंट - Interest Account
- बीमा एकाउंट - Insurance Account
- कमीशन वेतन एकाउंट - Commission Pay Accounts
Nominal Account के रूल : नाममात्र खातों के तहत, बिजनेस में होने वाली इनकम वा लाभ को Credit करते है लेकिन बिजनेस में हो रहे व्यय और हानियों को Debit करते हैं.।
- Credit - बिज़नेस की आय और लाभ
- Debit - बिज़नेस में सभी खर्चें और नुक्सान
- खाता किसे कहते है ?
- पर्सनल अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं ?
निष्कर्ष
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। एकाउंट्स कितने प्रकार के होते हैं?, आज हमने आपको Types Of Accounts के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप 3 Types Of Accounts के बारे में जान गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments