हेलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How Many Types Of Computers मतलब कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ? लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. What is Computer के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था कंप्यूटर क्या है ?, अगर आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स आज के Time में हर कोई व्यक्ति किसी न किसी रूप से कंप्यूटर से जुड़ा है इसलिए हम अपने आस पास कई प्रकार के कंप्यूटर देख सकते है उदाहरण के लिए टैबलेट, स्मार्टफोन, लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर इत्यादि. लेकिन ये सभी हमारी सामान्य जरुरत को पूरा करने का एक मात्र साधन है जिसकी कार्य करने के छमता सीमित होती है.।
कभी कभी ये सवाल देखने को मिल जाते हैं कि इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, डेटाबेस मैनेजमेंट, वेदर डिपार्टमेंट या फोरकास्टिंग आदि के क्षेत्र में एक साधारण कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है या नहीं, क्योंकि कंप्यूटर की दुनिया सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रहती, कंप्यूटर की दुनिया बहुत बड़ी है. तथा जरुरत के अनुसार अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकार के कंप्यूटर बनाए जाते हैं. और जिनकी शक्ति वा दक्षता भी अलग अलग होती है.।
इन्हीं सवालों को ध्यान में रखते हुए आज हम इस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. अतः आपसे अनुरोध है कि ध्यान से इस लेख को पूरा पढ़ें. लेकिन Types of Computers के बारे में चर्चा करने से पहले, आइए संक्षेप में जानते हैं कि कंप्यूटर किसे कहते है?
कंप्यूटर क्या है?
फ्रैंड्स साधारण तरीके से बताए तो कंप्यूटर एक प्रोग्राम करने योग्य इलेक्ट्रॉनिक्स मशीन होती है जो दिए गए Input Process के आधार पर गणितीय व तार्किक गणना करता है तथा Processing की प्रक्रिया के बाद उस डाटा को आउटपुट के रुप में दिखाता है. यानी कंप्यूटर कोई भी काम अपने आप नही करता जब तक कि उसमे कोई निर्देशों न दिए जाए कंप्यूटर में input Hardware द्वारा निर्देश देने के बाद कंप्यूटर हार्डवेयर Software की सहायता से उस कार्य को पूरा करता है.।
कंप्यूटर पर काम करने के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं जिनमें काम के हिसाब से उसमे निर्देश तथा कार्यक्रम डालें जाते हैं लेकिन इन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए उनके अनुकूल Computer Hardware की जरुरत होती है. आज के समय में कई तरह के कंप्यूटर देखे जाते हैं. जिनके बारे में अब हम आपको बताने वाले है.।
कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ? - How Many Types Of Computers
फ्रैंड्स कामकाज या कार्यक्षमता के आधार पर तीन प्रकार के कंप्यूटर होते हैं, जिनके बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं ध्यान दे कि अब आपको Computer के प्रकारों का विश्लेषण समझने का प्रयास करना चाहिए.।
➤ Types Of Computers Based On Functionality
(1) Analog Computer (एनालॉग कंप्यूटर )
(2) Digital Computer (डिज़िटल कंप्यूटर )
(3) Hybrid Computer (हाइब्रिड कंप्यूटर)
कंप्यूटर के कितने प्रकार होते हैं उदाहरण सहित समझाइए
जैसा कि आपने अब तक पढ़ा कार्यक्षमता के आधार पर तीन प्रकार के कंप्यूटर हैं पहला एनालॉग कंप्यूटर, दूसरा डिज़िटल कंप्यूटर और तीसरा हाइब्रिड कंप्यूटर, तो चलिए अब हम उदाहरण सहित बताते है इन कंप्यूटरो के बारे में.।
1. Types Of Computers : Analog Computers
एनालॉग का मतलब होता है कि जो Computer एनालॉग सिग्नल पर लगातार काम करते है. अर्थात्, एनालॉग कंप्यूटर ऐसी मशीनें हैं जो बदलती भौतिक मात्रा (डेटा) जैसे द्रव दबाव, यांत्रिक गति, विद्युत मात्रा, तापमान आदि की गणना करके लगातार संख्या में काम करती हैं, वे सभी कंप्यूटर Analog Computers के अन्तर्गत आते हैं.।
➤ Analog Computers के उदाहरण
एनालॉग कंप्यूटर के निम्न उदाहरण हैं जैसे कि थर्मामीटर जो लगातार बदलते तापमान को मापता है. कार स्पीडोमीटर जो वाहन की गति की व्याख्या करता है, एनालॉग मल्टीमीटर जो सुई चलाकर कोई भी मूल्य देता है. ये सभी Analog कंप्यूटर के उदाहरण हैं.।
इन कंप्यूटर का उपयोग विशेष कार्यों के लिए किया जाता है क्योंकि इसकी जानकारी को संग्रहीत नहीं किया जा सकता है और इसके परिणाम डिजिटल कंप्यूटर की तुलना में कम सटीकता होती हैं.।
2. Types Of Computers : Digital Computer
डिजिटल का मतलब होता है कि वह कंप्यूटर जो डिजिटल डेटा के आधार कार्य करते है उन्हे Digital Computer कहा जाता है क्योंकि Digital शब्द "डिजिट" से लिया गया है लेकिन ऐसे कंप्यूटर में कई सालों तक सूचनाओं को स्टोर किया जा सकता है.। डिजिटल कंप्यूटर "गणितीय और तार्किक" गणना दोनों को बहुत पवित्रता और सटीक रूप से करने में सक्षम होते हैं.।
डिजिटल कंप्यूटरों से प्राप्त परिणामों की विश्वसनीयता बहुत अधिक होती है तथा त्रुटि की सम्भावना बहुत कम होती है. इन कंप्यूटर का प्रयोग किसी भी समस्याओं को हल करने के लिए किया जा सकता है इसके साथ ऐसे कंप्यूटरों का कार्य क्षेत्र बहुत बड़ा होता है. और आकार व उपयोग के आधार पर ये चार प्रकार के कंप्यूटर होते हैं जिन्हें वर्कस्टेशन, मिनी, मेनफ्रेम, माइक्रो और सुपर कंप्यूटर कहा जाता हैं.।
➤ डाउनलोड करें.।
- कंप्यूटर क्या है ? PDF
- कंप्यूटर के प्रकार PDF
➤ Digital Computer के उदाहरण
वह कंप्यूटर जो "गणितीय" और "तार्किक" दोनों प्रकार की गणना करने के काम आते है डिजिटल कंप्यूटर के उदाहरण होते हैं जिनका प्रयोग आज कल घरों में किया जाता है और ऐसे कंप्यूटरों मे डाटा को स्टोर किया जा सकता है.।
3. Types Of Computers : Hybrid Computer
ऐसे कंप्यूटर जो Analog और Digital दोनों तरह की गणना करने की क्षमता रखते है उन्हें हाइब्रिड कंप्यूटर कहा जाता है इस प्रकार के कंप्यूटर को एनालॉग और डिजिटल दोनों तकनीक के आधार पर बनाया जाता है जिससे इस तरह की गणना को पूरा किया जा सकता है यानी इन कंप्यूटर का प्रयोग उन जगहों पर होता है जहां इस प्रकार की गणना की जाती है.।
➤ Hybrid Computer के उदाहरण
ऐसे कंप्यूटर का प्रयोग विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग आदि क्षेत्र में होता है कार में लगा Digital Speedometer और पेट्रोल पंप पर लगा डिजिटल पेट्रोल Vendor Machine Hybrid Computer के उदाहरण है ये दोनों डिवाइस लगातार हमें डिजिटल रूप में भौतिक मात्रा में बदलाव का परिणाम देते हैं.।
कंप्यूटर के 3 प्रकार क्या हैं?
जैसा कि आप अब तक जान चूके होगें.। कंप्यूटर के 3 प्रकार होते हैं?
- एनालॉग कंप्यूटर,
- डिज़िटल कंप्यूटर
- हाइब्रिड कंप्यूटर
➤ इसे भी पढ़ें.।
- मिनी कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
- सुपर कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?
निष्कर्ष
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ? मतलब आज हमने आपको Types Of Computers के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर के प्रकार के बारे में जान गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments