Basic Computer Course क्या है?
बेसिक कंप्यूटर कोर्स क्या होता है ? हिन्दी में - What is Basic Computer Course in Hindi
Basic Computer Course में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के बारे में बताया जाता है, जिसकी वजह से आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान प्राप्त होता है जिसमे सबसे पहले आपको कंप्यूटर को चालू और बंद करना बताते है इसके अलावा भी कंप्यूटर के बारे में कई जानकारियां बताई जाती है जो निम्नलिखित है.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या क्या आता है?
दोस्तो बेसिक कंप्यूटर कोर्स में आपको कंप्यूटर की सामान्य जानकारी के बारे में बताया जाता है जिसमे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज होता है। जिसमे आपको सामान्य रूप से कंप्यूटर का परिचय मिलता है और इंटरनेट के बारे में जानकारी भी मिलती है। सबसे पहले कंप्यूटर पर काम करना होता है। इसके साथ ही आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी भी दी जाती है। चलिए अब विस्तार से समझते हैं.।
कंप्यूटर का परिचय - Introduction on Computer
Introduction on Computer में आपको बताया जाता है. कंप्यूटर क्या है?, कंप्यूटर को कितने भागो में बांटा गया है?, कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या है?, या कंप्यूटर इनपुट आउटपुट डिवाइस क्या होती है?, इसके साथ ही आपको कंप्यूटर को स्टार्ट करना और बंद करना भी बताया जाता है.।
विण्डोज का बेसिक परिचय - Basic Introduction to Windows
बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में छोटी-मोटी बातें.।
➤ Basic Computer Course में आपको छोटी-मोटी बातें बताई जाती है. जिसका वर्णन नीचे किया है.।
- कंप्यूटर में अपना नाम कैसे डालते है.।
- किसी भी फाइल को कंप्यूटर में कैसे ढूंढा जाता है.।
- कंप्यूटर में नया फोल्डर या नई फाइल कैसे बनाते है.।
- कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या फाइल का शॉर्टकट कैसे बनाया जाता है.।
- कंप्यूटर के वॉलपेपर को कैसे चेंज किया जाता है.।
- कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी या कट करके उसे पेन ड्राइव में कैसे पेस्ट किया जाता है.।
- इसके अलावा आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स में Windows Explorer की जानकारी भी मिलती है.।
एमएस ऑफिस के बारे में सामान्य जानकारियां.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स सिखते समय आपको Ms Office के सॉफ्टवेयर की जानकारी भी बताई जाती है क्योंकि एमएस ऑफिस दुनिया का सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है. Ms Office का पूरा नाम Microsoft office है इसमें Office के कार्यों से संबंधित सभी सॉफ़्टवेयर का एक Group होता है जिसके जरिए आप ऑफिस के सभी काम आसानी से कर सकते हैं जिनमें बारे में विस्तार से नीचे बताया है.।
➤ Microsoft Word
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक Word प्रोसेसर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है इसे Ms Word के नाम से जाना जाता है जिसमें आप ऑफिस टाइपिंग से जुड़े सभी कार्य कर सकते है. जैसे :- रिज्यूम बनाना, पत्र बनाना, आवेदन बनाना आदि ।
➤ Microsoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल एक स्प्रेडशीट एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर है. जिसे Ms Excel या Excel के नाम से जाना जाता है इसमें भी आप ऑफिस में होने वाले कामों को कर सकते हैं. जैसे :- सैलरी चार्ट, एक्सपेंस चार्ट और एम्प्लॉयी डेटाबेस को तैयार कर सकते है और Ms Excel के फॉर्मूले की सहायता से कई जटिल गणना को मिनटों में कर सकते है.।
➤ Microsoft Power Point
माइक्रोसॉफ्ट पॉवर प्वाइंट एक Presentation सॉफ्टवेयर है जिसे Ms Power Point या पॉवर प्वाइंट के नाम से जाना जाता है इसमें आप मल्टीमीडिया का प्रयोग करके प्रेजेंटेशन को तैयार कर सकते है.।
इंटरनेट की बेसिक जानकारी
दोस्तों आज के दौर में इंटरनेट का इस्तेमाल हर क्षेत्र में हो रहा है, आपको भी इंटरनेट की बेसिक जानकारी होना जरूरी है जिसके माध्यम से आप इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है जैसे.
- इंटरनेट क्या है?
- इंटरनेट कहाँ से आता है?
- इंटरनेट का उपयोग कैसे किया जाता है.।
- आप इंटरनेट के जरिए पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.।
- इंटरनेट के माध्यम से शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं.।
- आप इंटरनेट के माध्यम से किसी भी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। अथवा मौसम विभाग से संबंधित समाचार, जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.।
ईमेल आईडी कैसे बनाए गूगल पर.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स करते समय आपको बताया जाता है कि गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाई जाती है, और कैसे ईमेल प्राप्त किए जाते है इसके अलावा ईमेल के साथ फाइल कैसे अटैच करते है इन सभी जानकारियों को आप Basic Computer Course में सिख सकते है.।
प्रिंट और प्रिंटर की सामान्य जानकारियां
दोस्तो Basic Computer Course में प्रिंट और प्रिंटर की जानकारी भी बताई जाती है जिसमे पेज सेटअप, पेज फॉर्मेट, जैसी जानकारी होती है जिससे आप कंप्यूटर के किसी भी डॉक्यूमेंट को आराम से प्रिंट कर सकते है.।
टाइपिंग की जानकारी
दोस्तों जैसा कि आपने पढ़ा. Basic Computer Course में हम कंप्यूटर की छोटी छोटी बातों से परिचित होते है जिसमे हमे कंप्यूटर का बेसिक परिचय मिलता है, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानकारी मिलती है इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कई सॉफ्टवेयर के बारे और इन्टरनेट की जानकारी के बारे में भी बताया जाता है.। चलिए अब बात करते हैं.।
बेसिक कंप्यूटर कोर्स कब कर सकते है ?
दोस्तो बेसिक कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आपको 10th या 12th Class पास होना जरूरी है जिसके माध्यम से आपको कंप्यूटर के बेसिक कोर्स का प्रमाणपत्र प्राप्त होता हैं जिससे आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के द्धारा कंप्यूटर की छोटी मोटी नोकरी कर सकते है.।
10th के बाद Basic Computer Course कौन-कौन से हैं ?
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Diploma in Computer Application) यानी DCA
- डिप्लोमा इन ऑफिस ऑटोमेशन (Diploma in Office Automation) यानी DOA
- डिप्लोमा इन डेक्स्टॉप पब्लिशिंग (Diploma in Desktop Publishing) यानी DDTP
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन & डेक्स्टॉप पब्लिशिंग Diploma in Computer Application & Desktop Publishing यानी DCA & DPT
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (nielit) द्वारा संचालित बेसिक कंप्यूटर कोर्स
- अवेयरनेस इन कंप्यूटर कोर्स (Awareness in Computer Concepts) यानी ACC
- बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Basic Computer Course) यानी BCC
- कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट (Course on Computer Concepts) यानी CCC
- कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट प्लस (Course on Computer Concepts Plus) यानी CCCP
- एक्सपर्ट कंप्यूटर कोर्स (Expert Computer Course) यानी ECC
बेसिक कंप्यूटर कोर्स ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं.।
दोस्तों बेसिक कंप्यूटर कोर्स फ्री में सीखने के लिए आप गूगल, यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स ऑनलाइन फ्री में कर सकें। लेकिन अगर आप हमारी साइट पर जाकर Learn Basic Computer Course की कैटेगरी को चुनते हैं. आपके सामने बेसिक कंप्यूटर कोर्स की पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
Basic Computer Knowledge In Hindi
जैसा कि आपने पढ़ा. Basic Computer Knowledge में आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज मिलती है हमारे कहने का मतलब है कि बेसिक कंप्यूटर कोर्स में आप कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज सीखते हैं, जिसमें आपको कंप्यूटर, कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, एमएस ऑफिस और इंटरनेट की जानकारी के बारे में बताया जाता है.।
BCC in Hindi
दोस्तों BCC का पूरा नाम Basic Computer Course है. जिसमे आप कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को प्राप्त करते है इसमें कंप्यूटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर हार्डवेयर, इंटरनेट, एमएस ऑफिस और टाइपिंग की जानकारी को प्राप्त करते है.।
निष्कर्ष
दोस्तो आज हमने आपको Basic Computer Course पर कई जानकारी को विस्तार से बताया. हमे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बेसिक कंप्यूटर कोर्स के बारे में अच्छी तरह समझ गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे. ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments