हैलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How To Start Computer मतलब कंप्यूटर कैसे शुरू करें? या कंप्यूटर कैसे चालू करते है?, लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. Types of Computer के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है.?, यदि आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स आज के युग में हर कोई व्यक्ति कंप्यूटर का उपयोग करता है उस पर गेम खेलता है अपनी मनपसंद फिल्मे देखता है या ऑफिस से जुड़े काम करता है लेकिन नए Computer Consumer को कंप्यूटर का उपयोग करने में परेशानी होती है या आपको Computer Start करना ही नही आता तो आपको परेशान होनी की कोई जरुरत नहीं है अगर आप भी अपने Computer को Start करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और सीखें.।
How To Start Computer - कंप्यूटर कैसे चालू करते है ?
फ्रैंड्स कंप्यूटर को चालू करना बहुत ही आसान है आपको बस तीन चरणों का पालन करना है यानी आपको बस तीन Step को फॉलो करना है जिससे आप अपने कंप्यूटर को चालू कर सकते है इस आर्टिकल में हमने Step By Step समझाया है कि कंप्यूटर को कैसे शुरू करते है. तो आइए जानते हैं कंप्यूटर को कैसे चालू किया जाता है.।
- कंप्यूटर की सभी डिवाइस को आपस मे जोड़े.।
- यूपीएस की Power केबल को Power Board से कनेक्ट करें.।
- Monitor, CPU Case और UPS का स्टार्ट बटन दबाएं.।
Step - 1 : कंप्यूटर की सभी डिवाइस को आपस मे जोड़े.।
फ्रैंड्स किसी भी कंप्यूटर को शुरू करने या चालू करने के लिए हमे उसकी सभी डिवाइस यानी एक्सेसरीज को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना है जैसे माउस, कीबोर्ड, स्पीकर, प्रिंटर, मॉनिटर इत्यादि डिवाइस को CPU Case के सही स्थान पर जोड़ना होता है. उसके बाद CPU Case का पावर केवल UPS से कनेक्ट करना है.।
Step - 2 : यूपीएस की Power केबल को Power Board से कनेक्ट करें.।
कंप्यूटर की सभी डिवाइस को CPU Case से जोडने के बाद Monitor और CPU Case की Power केबल को पावर Board में लगाएं.। अगर आप UPS का प्रयोग कर रहे हैं तो मॉनिटर और कंप्यूटर केस की Power केबल को यूपीएस के साथ कनेक्ट करें. फिर यूपीएस की Power केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करें.।
Step - 3 : Monitor, CPU Case और UPS का स्टार्ट बटन दबाएं.।
यूपीएस के Power केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करने के बाद आपका कंप्यूटर शुरू होने के लिए तैयार है लेकिन अब आपको मॉनिटर, सीपीयू केस और यूपीएस का Power बटन ऑन करना है यूपीएस, मॉनिटर और कंप्यूटर केस के Switch On होते ही आपका कंप्यूटर चालू हो जाएगा.।
ध्यान रखें.। सबसे पहले आप UPS का Power बटन ऑन करे. जिससे Computer Case और Monitor की Power Supply चालू हो जाती है. इसके बाद आपको मॉनिटर का पावर बटन ऑन करना है जिससे Windows block स्क्रीन चालू हो जाती है अब आपको केवल CPU Case का Power बटन ऑन करना है जिसके कारण आपका कंप्यूटर बूट होने लगता है और Windows Start होने लगेगी.।
➤ जरूर पढ़ें.।
कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया क्या है?
कंप्यूटर को चालू करने की प्रक्रिया बूटिंग होती है यानी बूटिंग कंप्यूटर को Start करने और System को पावर देने की प्रक्रिया होती है जिससे आपका कंप्यूटर बूट होने लगता है.।
कंप्यूटर को चालू और बंद कैसे करते हैं?
फ्रैंड्स अब तक आपने कंप्यूटर को चालू करने के बारे में जाना चलिए अब जानते हैं कंप्यूटर को कैसे बंद करते है
➤ अपना कंप्यूटर चालू और बंद करना
- Computer को बंद करने के लिए टास्क बार में स्थित विंडो स्टार्ट बटन पर क्लिक करें.।
- उसके बाद शट डाउन' पर क्लिक करें.।
- shut down पर क्लिक करते ही आपका कंप्यूटर बंद होने लगेगा.।
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आज हमने आपको कंप्यूटर को चालू करने का पूरा तरीका Step By Step चित्र के सहायता से समझाया. अब आप भी कंप्यूटर को Start करना सीख गए होगे. और जान चूके होगें कि Computer Ko Restart Kaise Karte Hain
Thanks for Comments