फ्रैंड्स इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How To Run Computer मतलब कंप्यूटर कैसे चलाते हैं.? (Computer kaise chalate hai) लेकिन कल हमने आपको बताया था. Computer Courses To Learn Benefits के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था कंप्यूटर कोर्स सीखने के क्या फायदे होते है, अगर आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स आज के दौर में कंप्यूटर कोर्स सीखना हर किसी के लिए जरूरी है और आजकल कंप्यूटर का इस्तेमाल हर जगह होता है, आपको भी कंप्यूटर की बेसिक समझ होनी चाहिए, और कंप्यूटर में टाइपिंग करना आना चाहिए. क्योंकि इस तरह के सवालों का सामना आपने कई बार Interviews में किया होगा और हो भी क्यों न आज के इस कंप्यूटर युग में Basic Computer Course का ज्ञान होना हर किसी की जिम्मेदारी है.।
कंप्यूटर कैसे चलाते हैं.?
Computer Kaise Chalate Hai in Hindi :- कंप्यूटर चलाना सीखने से पहले आपको कंप्यूटर से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में जानना होगा. Computer के Basic में आपको कंप्यूटर, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर उसके पुर्जे, तथा कंप्यूटर के कार्य आदि के बारे में जानना होता है. इन सभी को जानने के बाद कंप्यूटर को चलाना आसान हो जाता है.।
कंप्यूटर क्या है.?
कंप्यूटर को चलाने से पहले आपको यह समझ लेना चाहिए कि आखिर में कंप्यूटर क्या होता है. फ्रैंड्स वास्तव में, कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के शब्द "Compute" से बना है, जिसका अर्थ है "गणना करना"। इसलिए कंप्यूटर को हिंदी में गणक या संगणक यानी अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है। कंप्यूटर का आविष्कार मुख्य रूप से Calculation करने के लिए किया गया था. इसलिए इसे गणना करने वाली मशीन भी कहा जाता है. अधिक पढ़ें.।
कंप्यूटर कितने भागों में बांट है.?
फ्रैंड्स कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है या कंप्यूटर के दो भाग होते हैं सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर जिससे मिलकर कंप्यूटर बनता हैं ये एक दूसरे के पूरक होते है अगर इन दोनो में से एक भी भाग नही है तो कंप्यूटर को चलाना असंभव है. अधिक पढ़ें.।
1. Computer Software :- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर निर्देशों का एक सेट है. इसे हम सरल भाषा में सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम भी कहते हैं. Computer Software का उपयोग कंप्यूटर को चलाने और विशिष्ट कार्यों को करने के लिए किया जाता है. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है. क्योंकि इसके बिना कंप्यूटर किसी काम का नहीं है. अब बात करते है Computer सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं अधिक पढ़ें.।
➤ कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन तरह के होते हैं.।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर
- एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
2. Computer Hardware :- कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का भौतिक हिस्सा है जिसमें कंप्यूटर के डिजीटल सर्किट लगे होते हैं जिसे सॉफ्टवेयर द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है. कंप्यूटर हार्डवेयर दो प्रकार के होते हैं. अधिक पढ़ें.।
➤ कंप्यूटर हार्डवेयर के प्रमुख भाग.।
जैसा कि आपने पढ़ा अगर कंप्यूटर के पुर्जों की बात की जाए तो ये मुख्यतः हार्डवेयर दो प्रकार के होते हैं.आंतरिक भाग और बाहरी भाग.।
१. आंतरिक भाग (Internal Parts) : ये वे भाग होते हैं जो कंप्यूटर के अंदर स्थित होते हैं। ये थोड़े कोमल होते हैं, इसलिए इन्हें कैबिनेट के अंदर रखा जाता है. साथ में कंप्यूटर की सारी प्रोसेसिंग का काम इन्ही के द्वारा किया जाता है. उदाहरण के लिए सीपीयू, मदर बोर्ड, ड्राइव आदि.।
२. बाहरी भाग (External Parts) : ये वो पार्ट्स होते हैं जो आपको कंप्यूटर के बाहर देखने को मिलते हैं. वे बहुत कठोर और मजबूत होते हैं और उनका उपयोग उपयोगकर्ताओं द्वारा कंप्यूटर को डेटा फीड करने के लिए किया जाता है उदाहरण के लिए, मॉनिटर, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, स्पीकर आदि.।
कंप्यूटर की कार्य प्रणाली क्या है.?
फ्रैंड्स कंप्यूटर की कार्य प्रणाली को समझने के लिए कंप्यूटर की कार्य प्रक्रिया को समझना होगा. इनपुट, प्रोसेसिंग, आउटपुट के बारे में जानना होगा कि कैसे एक प्रक्रिया के बाद दूसरा प्रक्रिया और दूसरी के बाद तीसरी होती है.।
इनपुट (Input) → प्रोसेसिंग (Processing) → आउटपुट (Output)
1. Input का मतलब वह सभी Data होता है जिसे आप input डिवाइस का उपयोग करके Computer में फीड करते हैं.।
2. Processing का मतलब आपके द्वारा कंप्यूटर में फीड किए गए Data को प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर की सहायता से से कंप्यूटर प्रोसेस करता है, जो कंप्यूटर का मुख्य काम है. सीपीयू द्वारा कंप्यूटर के सभी कार्य किए जाते हैं.।
3. Output का मतलब है कि कंप्यूटर में आपके द्वारा फ़ीड किए गए इनपुट को संसाधित करने के बाद, जब कंप्यूटर इसे आउटपुट उपकरणों के माध्यम से आपके सामने रखता है. यह वही अंतिम परिणाम होते है जिसके लिए आपने अपने कंप्यूटर का उपयोग किया है.।
कंप्यूटर कैसे चलाएं.।
Computer को चलाना बहुत आसान है, आपको बस कुछ चरणों का पालन करना होगा, ताकि आप कंप्यूटर में कई कार्य कर सकें. चलिए पहले कंप्यूटर को चालू करते है.।
कंप्यूटर चालू कैसे करे.?
कंप्यूटर को चालू करना बहुत ही आसान होता है. आप तीन स्टेप में कंप्यूटर को चालू कर सकते है. सबसे पहले आपको यूपीएस के केबल को Main बोर्ड में लगाकर Switch को On करना होता है. और फिर आपको.
1. UPS का Power Button दबाना है.।
2. उसके बाद मॉनिटर का Power Button दबाना है.।
3. अब आप CPU का Power Button दबाएँ.।
इसके बाद आपका Computer boot होने लगेगा और आपके सामने Login Screen आ जाएगी. अब आप अपना पासवर्ड दर्ज कर सकते हैं और मुख्य स्क्रीन Dashboard देख सकते हैं.।
कंप्यूटर को Switch off / Shut down कैसे करे ?
फ्रैंड्स अब तक आपने सीखा कंप्यूटर को कैसे चालू करते हैं चलिए अब जानते हैं Computer का Switch Off कैसे करते हैं.।
1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर स्क्रीन के निचे Windows Button पर Click करना है.।
2. Windows Button पर Click करने से आपको Shut Down Button दिखाई देगा.।
3. बस आप Shut Down पर click करे और कंप्यूटर Automatically ही shut down होने लगेगा.।
निष्कर्ष
फ्रैंड्स आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर चलाने के बारे मे विस्तार से जानकारी दी है, हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर को चलाना सीख गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments