फ्रैंड्स आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे.। Parts of Computer मतलब कंप्यूटर के भाग के बारे मे.। फ्रैंड्स कल हमने जिक्र किया था. Classify Computer के बारे में.। जिसमे हमने आपको बताया था. कंप्यूटर का वर्गीकरण कैसे करें ?, अगर आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स कंप्यूटर को कई हिस्सों में बांटा गया है जैसे मॉनिटर, माउस, कीबोर्ड, सीपीयू, यूपीएस आदि। लेकिन क्या आप जानते हैं? कंप्यूटर के मुख्य भाग कौन से हैं। चलो फिर बात करते हैं। कंप्यूटर के दो मुख्य भाग कौन से हैं? पहला सॉफ्टवेयर और दूसरा हार्डवेयर, आज हम आपको कंप्यूटर के पुर्जों की फोटो सहित जानकारी बताने जा रहे हैं, अगर आप भी विस्तार से जानना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.।
कंप्यूटर के कितने भाग होते हैं ? - How Many Parts Of Computer
Computer के दो मुख्य भाग है. यानी कंप्यूटर को दो भागों में बांटा गया है सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर, Software जिसे कंप्यूटर की आत्मा के नाम से जाना जाता है और वही Hardware जिसे कंप्यूटर का शरीर कहा जाता है यानी जिस प्रकार एक मनुष्य बिना आत्मा के किसी काम का नही है उसी प्रकार सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर किसी काम का नही. ये एक दूसरे के पूरक होते है.। कंप्यूटर के भाग और उनके कार्य के बारे मे नीचे पढ़े.।
कंप्यूटर को कितने भागो में बाँटा गया है ?
फ्रैंड्स जैसा कि आपने पढ़ा.। Computer को दो भागो में बाँटा गया है Software और Hardware, जिसके बारे में हमने विस्तार से नीचे बताया है.।
➤ कंप्यूटर के भाग - Parts of Computer
- सॉफ्टवेयर (Software)
- हार्डवेयर (Hardware)
फ्रैंड्स हमारे कहने का तात्पर्य है कि Software का प्रयोग हार्डवेयर को चलाने के लिए किया जाता है सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का एक मुख्य हिस्सा है इसकी सहायता से किसी भी हार्डवेयर का उपयोग किया जा सकता है सॉफ्टवेयर को छुआ नहीं जा सकता इसे देख सकते है और इसे बना सकते है और उसमे बदलाव करके उसे सही कर सकते है.।
2. हार्डवेयर कंप्यूटर के वह भाग है जिसे हम देख अथवा छू सकते हैं, वे सभी भाग Computer Hardware कहलाते हैं. हार्डवेयर कंप्यूटर का शारीरिक भाग होता हैं हार्डवेयर के बिना कंप्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा सकता है हार्डवेयर कंप्यूटर को पूर्ण आकार प्रदान करता है कंप्यूटर को पूरा बनाने वाले हार्डवेयर के नाम कुछ इस प्रकार से है मॉनिटर, माउस, सीपीयू केस, कीबोर्ड, यूपीएस आदि.।
हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि कंप्यूटर हार्डवेयर के कई हिस्से होते है जिसकी सहायता से कंप्यूटर में काम किया जा सकता है हार्डवेयर का प्रयोग करने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर भाग होता है जिसे देखा, छुआ, बनाया जा सकता है.।
कंप्यूटर के 2 भाग कौन कौन से हैं?
फ्रैंड्स अब तक आपने पढ़ा कि कंप्यूटर के 2 भाग होते हैं, पहला कंप्यूटर की आत्मा यानी सॉफ्टवेयर और दूसरा कंप्यूटर की बॉडी यानी हार्डवेयर, यही दो भाग कंप्यूटर को पूरा आकार देते हैं इन दो भागों के बिना कंप्यूटर पर काम करना असंभव है.।
➤ कंप्यूटर के 2 भाग
- सॉफ्टवेयर
- हार्डवेयर
➤ सॉफ्टवेयर के भाग
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software)
- प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर (Utility Software)
➤ हार्डवेयर के भाग
- Internal
- External.
फ्रैंड्स कंप्यूटर हार्डवेयर के वह भाग जो हमें बाहर से दिखाई देते हैं उन्हें External Hardware कहते हैं यानी कि उन्हें बाहरी हार्डवेयर कहा जाता है। जैसे मॉनिटर, माउस, कीबोर्ड, यूपीएस आदि । लेकिन कुछ हार्डवेयर ऐसे होते हैं जो हमें दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि ये हार्डवेयर सीपीयू केस के अन्दर लगे होते हैं जिन्हें Internal Hardware कहते हैं जैसे सीपीयू, मदरबोर्ड, हार्ड डिस्क, DVD ड्राइवर, रैम, रोम आदि.।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर - Hardware and Software
फ्रैंड्स हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में कई प्रकार के अंतर होते है जिनके बारे में हम आपको बनाते जा रहे हैं तो चलिए जानते है इन अंतर के बारे मे ।
➤ Software :
1. Software हार्डवेयर में प्राण (जान) डालते है जिससे हार्डवेयर अपना काम अच्छे ढंग से कर पाते हैं ।
2. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा होती हैं बिना सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर अधूरा है ।
3. कुछ सॉफ्टवेयर फ्री होते है लेकिन जरूरत के हिसाब से खरीदने भी पड़ते है ।
4. Software को मेंटेन करना बहुत मुश्किल होता है । लेकिन अगर यूजर चाहे तो सॉफ्टवेयर में कुछ भी कर सकते हैं ।
➤ Hardware :
1. हार्डवेयर कंप्यूटर का शरीर होता हैं बिना हार्डवेयर के कंप्यूटर है ही नही ।
2. Hardware जरूरत के हिसाब से खरीदने पड़ते है ।
3. हार्डवेयर कंप्यूटर का शारीरिक भाग होता है जिसे देखा जा सकता है और छुआ भी जा सकता है ।
4. Hardware के मध्यम से हम किसी भी व्यक्ति से संपर्क कर सकते हैं ।
अर्थात कंप्यूटर पर काम करने के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनो की आवश्यकता होती हैं ।
कंप्यूटर के 3 भाग कौन कौन से हैं?
फ्रैंड्स काम के हिसाब से Computer के तीन पार्ट (भाग) होते है 1, इनपुट यूनिट, 2, प्रोसेसिंग यूनिट और 3. आउटपुट यूनिट यानी हमारे द्धारा कंप्यूटर में Input Device के माध्यम से दिया गया कमांड, (आदेश) फिर CPU के माध्यम से उस कमांड पर काम करना यानी प्रोसेसिंग और तीसरा आउटपुट डिवाइस के माध्यम से उस कमांड का परिणाम घोषित करना ।
कंप्यूटर के 4 मुख्य भाग कौन से हैं?
4 Parts of Computer : क्या आप जानते है कंप्यूटर सिस्टम के 4 भाग कौन से हैं? या 4 कंप्यूटर सिस्टम क्या हैं? चलिए अब इसे भी जानते है
- पहला इनपुट डिवाइस यानी कीबोर्ड/माउस
- दूसरा प्रोसेसिंग डिवाइस यानी सिस्टम यूनिट
- तीसरा स्टोरीज डिवाइस यानी मैमोरी डिवाइस
- चौथा आउटपुट डिवाइस यानी प्रिंटर/मॉनिटर
कंप्यूटर के 5 भाग कौन कौन से हैं?
फ्रैंड्स अब तक आप कंप्यूटर के 2,3,4 भागों के बारे में जान चुके हैं। लेकिन अब बात करते हैं कंप्यूटर के 5 मुख्य भागों की, जिससे हम अपना काम कंप्यूटर पर सुचारू रूप से कर सकें, न तो लाइट की समस्या होगी और न ही हार्डवेयर की।
- सॉफ्टवेयर (Software)
- सिस्टम यूनिट (System Unit)
- कंप्यूटर मेमोरी (Memory Device)
- संचार डिवाइस (Communication Device)
- इनपुट आउटपुट डिवाइस (Input-Output Device)
Thanks for Comments