How To Restart Computer - कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

हैलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How To Restart Computer मतलब कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ? लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. Start Computer के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था कंप्यूटर को चालू कैसे करते है.?, यदि आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।

फ्रैंड्स आज के युग में हर कोई व्यक्ति कंप्यूटर का उपयोग करता है और कभी-कभी कंप्यूटर पर काम करते समय कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है जैसे कंप्यूटर का धीमा चलना, कंप्यूटर का हैंग होना, कंप्यूटर का अचानक काम करना बंद कर देना या किसी अन्य कारण से.। अगर आप अपने Computer को Restart करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना सीखें.।

कंप्यूटर को रिस्टार्ट कैसे करें.?

इस आर्टिकल में हमने Computer को Restart करने के कई तरीके बताएं है तो चलिए हम भी अपने Computer को Restart करते है.।
कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?


फ्रैंड्स आज के टाइम में हमें अपना Computer समय-समय पर रीस्टार्ट करते रहना चाहिए. जिससे हमारा कंप्यूटर फ्रेश रहता है और अपना काम भी ठीक से करता है. इस लेख में हमने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने के कई तरीके बताए हैं ताकि आप भी अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर सके.।

कंप्यूटर को पुनः चालू करने की विधियाँ

➤ विधि 1. सबसे पहले हम आपको की-बोर्ड की मदद से कंप्यूटर को Restart करना बताते है.।

फ्रेंड्स Keyboard से कंप्यूटर को पुनः चालू करने का ये कोई नया तरीका नही है लेकिन इस विधि से आपके समय की बचत होती है और कुछ ही टाइम में आप अपने Computer को Restart कर सकते है चलिए इस तरह से कंप्यूटर को Restart करते हैं.।

1. सबसे पहले आप अपने की-बोर्ड से Alt + F4 Key को एक साथ दबाएं.।

कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

2. Alt + F4 शॉर्टकट को दबाने से आपके सामने Shut Down विंडो खुल जाएगी. अब आप Shut Down विंडो से Drop Down लिस्ट को खोलना है. उसके लिए आपको Arrow पर क्लिक करना है.।

कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

3. अब आप Drop Down लिस्ट में Restart बटन को select करें. या चुने और ok पर क्लिक करे. या की-बोर्ड से Enter Key दबाएं. और फिर आपका कंप्यूटर Restart होने लगेगा.।

➤ विधि 2. अब हम Mouse की मदद से कंप्यूटर को पुनः चालू करना बताते है.।

1. सबसे पहले आप Mouse की सहायता से विंडो “Start Button”  पर क्लिक करें. या Keyboard से “Windows logo” Key दबाए.।

कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

2. जिसके बाद आपके सामने Start Menu खुल जाती है. फिर आप Start Menu में “Shut Down” बटन को खोजें. Shut Down आपको Start Menu में दांयी ओर नीचे की तरफ़ मिलेगा.।

कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

3. “Shut Down” में आपको दो Button दिखाई देंगे. पहला Shut Down और दूसरा Arrow. आपको Arrow पर जाकर क्लिक करना है.।

कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते है ?

4. अब आप “Shut Down” मेनू में Restart Button को खोजें और उस पर क्लिक करें. जिसके बाद आपका Computer Restart होने लगेगा.।

रीस्टार्ट का मतलब क्या होता है?

फ्रेंड्स Restart का अर्थ पुनः शुरू करना या नए सिरे से शुरू करना होता है यानी किसी प्रोग्राम में रुकावट या धीमी गति के कारण उसे फिर से शुरू करना Restart कहलाता है. जिसे
पुनरारम्भ करना या पुनः शुरू करना कहते है.।

रीस्टार्ट करने से क्या होता है?

जब आप अपना कंप्यूटर रीस्टार्ट करते हैं तो आपका कंप्यूटर बंद होकर स्वतः चालू हो जाता हैं और आपका कंप्यूटर का डाटा (File, Photo, Video, Apps) और डिवाइस सिस्टम की Settings पहले की तरह फ्रैश हो जाती है जिससे आपका कंप्यूटर सही काम करता है.।

क्या कंप्यूटर को रीस्टार्ट बटन से चालू करते हैं?

फ्रैंड्स कंप्यूटर को रीस्टार्ट बटन से चालू नहीं किया जा सकता क्योंकि Restart बटन से कंप्यूटर को पुनः चालू किया जाता है उदाहरण के लिए जब कंप्यूटर काम नहीं करता या हैंग होता है तब कंप्यूटर को रीस्टार्ट या पुनः चालू करते है. Restart करने के लिए विंडोज के मेन्यू में पावर बटन के सामने मौजूद एरो बटन को क्लिक करें. फिर Restart पर क्लिक करें. और आपका कंप्यूटर Restart होने लगेगा.।

ध्यान रखें.। अगर आपके कंप्यूटर में कोई प्रोग्राम ओपन है तो उस प्रोग्राम को बंद कर दे.।

निष्कर्ष

फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। कंप्यूटर को रीस्टार्ट कैसे करते हैं?, आज हमने आपको Computer Restart करने के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Computer को Restart करना सीख गए होगे.।

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.