हैलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। What Is Software And Hardware मतलब सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या है ?, लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. Parts of Computer के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था कंप्यूटर के कितने भाग होते है.?, यदि आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स आज हम आपको विस्तार से बताएंगे कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होता है?, सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?, हार्डवेयर किसे कहते है ?, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की परिभाषा क्या है ?, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या अंतर होता है अगर आप भी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और सीखें.।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर किसे कहते है ? - What is the Computer Software and Hardware
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंप्यूटर के विभिन्न घटक हैं जो एक साथ मिलकर कंप्यूटर सिस्टम को चालू करने का या उसे चलाने का काम करते हैं. हार्डवेयर एक भौतिक तत्व है जिसे देखा और छुआ जा सकता है. इसके विपरीत, सॉफ़्टवेयर में निर्देशों और डेटा का संग्रह होता है जो हार्डवेयर को कार्य करने की अनुमति देता है.।
सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं ?
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेटा या प्रोग्रामिंग निर्देशों का एक सेट होता है जिसका उपयोग Computer को चलाने और विशिष्ट कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है चलिए सामान्य शब्दों में जानते है सॉफ्टवेयर का मतलब क्या है?
सामान्य शब्दों में सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसी डिवाइस पर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने या एक कार्यक्रम को संदर्भित करने के लिए किया जाता है. कंप्यूटर में मौजूद विशेष प्रोग्राम जिनका उपयोग करके विभिन्न कार्य किए जाते हैं, वे सभी सॉफ्टवेयर कहलाते हैं.।
हार्डवेयर किसे कहते है ?
Computer Hardware कंप्यूटर का मशीनी भाग होता है जिसका उपयोग करके कंप्यूटर यूजर कंप्यूटर में जरूरी इंफॉर्मेशन डालते हैं. कंप्यूटर हार्डवेयर के कई भाग होते है जैसे सीपीयू, मदरबोर्ड, मेमोरी, हार्ड डिस्क, मॉनिटर, प्रिंटर, माउस, कीबोर्ड आदि.। चलिए सामान्य शब्दों में जानते है हार्डवेयर का मतलब क्या है?
सामान्य शब्दों में कंप्यूटर हार्डवेयर कंप्यूटर का शारीरिक भाग है. कंप्यूटर के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक भागों को कंप्यूटर हार्डवेयर कहा जाता है। यानी कंप्यूटर सिस्टम का ऐसा भाग जिसे छूकर आसानी से महसूस किया जा सकता है कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाता है. यह कंप्यूटर की भौतिक इकाई है. इसके अलावा कंप्यूटर हार्डवेयर का हर हिस्सा हमें दिखाई नहीं देता है क्यों कि वास्तव में, कंप्यूटर हार्डवेयर के कई भाग आंतरिक होते हैं.।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की परिभाषा क्या है ?,
सॉफ्टवेयर की परिभाषा : प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों या किसी प्रोग्रामों के समूह को सॉफ्टवेयर कहा जाता है. इसका काम कंप्यूटर और उसके अन्य भागों को क्रियाशील बनाना होता है. सॉफ्टवेयर कंप्यूटर को बताता है कि उसे क्या कब और कैसे करना है.।
हार्डवेयर की परिभाषा : कंप्यूटर के वे भाग है जिन्हें देखा, छुआ और हेरफेर किया जा सकता है, वे सभी कंप्यूटर के भौतिक भाग हैं. जिसे मिलाकर हमारे कंप्यूटर की बॉडी बनाई जाती जैसे. कीबोर्ड, माउस, कैबिनेट, मॉनिटर, प्रिंटर आदि.। ये सभी हार्डवेयर के अंर्तगत आते हैं.।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर एक दूसरे के साथ जुड़े होते है यानी सॉफ़्टवेयर के बिना हार्डवेयर किसी काम नहीं होता है. या हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर का कोई प्रयोग नहीं है.। इसी को Definition Of Software And Hardware कहते है.।
सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में क्या अंतर होता है
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर कंप्यूटर के निर्माण में बहुत महत्पूर्ण भूमिका निभाते है. इन दोनों के बिना कंप्यूटर का प्रयोग करना लगभग असम्भव है तो चलिए जानते है. What Is The Difference Between Software And Hardware In Hindi
➤ हार्डवेयर सॉफ्टवेयर में अंतर
Computer Hardware कंप्यूटर का एक फिजिकल भाग होता है जिसे देखकर, छूकर महसूस किया जा सकता है जबकि सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की आत्मा के समान होती है जिसे छू नहीं सकते. लेकिन देख सकते है और उसे बना सकते है अगर हार्डवेयर एक बार खराब हो जाए तो उसे बना नही सकते. लेकिन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर से अनइंस्टाल होने पर इसे फिर से इनस्टॉल किया जा सकता है.।
कंप्यूटर हार्डवेयर का निर्माण छोटे छोटे मशीनी भागो द्धारा होता है जबकि सॉफ्टवेयर बनाने के लिए केवल कोडिंग की आवश्यकता पड़ती है सॉफ्टवेयर में खराबी किसी वायरस के द्वारा ही होती है लेकिन हार्डवेयर टूटने ,फूटने, गिरने से ख़राब हो जाते है.।
अगर आप कंप्यूटर Hardware and software PDF file डाउनलोड करना चाहते है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे Download करें.।
➤ डाउनलोड करें.।
- कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर नोट्स इन हिंदी पीडीएफ
निष्कर्ष
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर क्या है ?, (Computer Hardware And Software Kya Hai), आज हमने आपको Software or Hardware के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Computer सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में जान गए होगे.।
यादि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments