हेलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। What is Computer Programming मतलब कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ? लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. Examples Of System Software के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था सिस्टम सॉफ्टवेयर के उदाहरण क्या होते हैं?, अगर आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उस आर्टिकल को एक बार क्लिक करके जरूर पढ़ें.। चलिए अब बात करते हैं. Computer Programming के बारे में.।
लेकिन फ्रैंड्स क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है? वास्तव मे. यह एक प्रक्रिया (Process) है जिसके द्वारा कंप्यूटर को कार्य करने के लिए निर्देश प्रदान किए जाते हैं. अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हम कहेंगे कि आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योंकि इस Article के माध्यम से आज हम आपको Programming से सम्बंधित कुछ जानकारी बताने वाले हैं. इसलिए हम आपसे अनुरोध करते है. कि आप इस लेख को पूरा पढ़ें ताकि आपके सभी सावल स्पष्ट हो जाएं.।
Computer Programming को समझने के लिए हमें सबसे पहले Programming Languages को समझना होगा क्योंकि ये लैंग्वेज प्रोग्रामिंग का मूल हैं. इन भाषाओं का प्रयोग कुछ विशिष्ट कार्य करने के लिए किया जाता हैं. वैसे देखा जाए तो कंप्यूटर के किसी भी मशीन का प्रयोग करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग किया जाता हैं.।
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग किसे कहते है ? - What is Computer Programming
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या Programming एक ऐसी विधि है जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर या मशीन को विभिन्न कार्यों को करने का निर्देश देते हैं. Computer Programming Languages उपयोगकर्ताओं (users) को कंप्यूटर की उस भाषा में निर्देश देने की अनुमति देती हैं जिसे कंप्यूटर समझता है.।
Computer Programming Kya Hai Hindi
फ्रैंड्स हम मनुष्यों में मानव आधारित Languages की इतनी किस्में हैं, वैसे ही Computer Programming languages भी कई प्रकार की होती हैं जिससे वे कंप्यूटर के साथ संचार करती हैं. शायद आप यह भी जानते होंगे. कि कंप्यूटर Languages के जिस भाग को समझता है उसे "Binary" कहते हैं.।
Programming Language जिसे Binary में परिवर्तित किया जाता है उसे "Compiling" यानी संकलन कहा जाता है. ये सभी language, चाहे वह Python Language हो या हो C Language, सभी की अपनी अलग विशेषताएं हैं, हालाँकि, इसके साथ-साथ उनमें कई समानताएँ भी होती हैं. और ये Language कंप्यूटर को बड़ी प्रक्रियाओं और जटिल सूचनाओं को जल्दी और कुशलता से संभालने की अनुमति देती हैं.।
प्रोग्रामिंग भाषाओं का वर्गीकरण करे.? - Classify Programming Languages
- Machine Languages
- Assembly Languages
- High Level Languages
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषाओं का वर्गीकरण कीजिए ?
- यह अनुवाद एक संकलक (Compiler) या दुभाषिया (Interpreter) द्वारा पूरा किया जाता है कंपाइलर प्रोग्राम के निष्पादन से पहले संपूर्ण स्रोत कोड का अनुवाद करते हैं जैसे उदाहरण C++, Java
- Interpreters स्रोत कोड Programs का एक बार में एक पंक्ति में अनुवाद करते हैं. उदाहरण के लिए Python, कंपाइलर की तुलना में दुभाषिए अधिक संवादात्मक होते हैं.।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कितने प्रकार की होती है - How Many Types Of Programming Language Are There
- Low level Programming Language
- High level Programming Language
- संकलक क्या है ?
- प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है ?
- प्रोग्रामिंग कितने प्रकार के होते हैं?
सिस्टम प्रोग्रामिंग क्या है ? - What is System Programming
सिस्टम प्रोग्रामिंग उन Programming को कहा जाता हैं जिनका प्रयोग कंप्यूटर प्रोग्राम (Computer Program) लिखने और डिजाइन (Design) करने के लिए किया जाता है. यह कंप्यूटर हार्डवेयर को प्रोग्रामर और उपयोगकर्ता के साथ इंटरफेस करने की अनुमति देता है, जिससे एप्लिकेशन को Computer System में प्रभावी ढंग से निष्पादित किया जा सकता है.।
System Programming In Hindi : कहने का तात्पर्य यह है कि System Programming का उपयोग Computer System Software को विकसित करने के लिए किया जाता है जो कंप्यूटर संचालन का प्रबंधन और नियंत्रण करता है.।
कंप्यूटर प्रोग्राम का दूसरा नाम क्या है ?
फ्रैंड्स कंप्यूटर Program को कंप्यूटर Software भी कहा जाता है जो कि दो पंक्तियों (Rows) से लेकर लाखों पंक्तियों तक के निर्देशों में लिखा जाता है Computer Program निर्देशों को प्रोग्राम कोडिंग या सोर्स कोड भी कहा जाता है.।
निष्कर्ष
फ्रैंड्स इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है ?, आज हमने आपको Computer Programming in Hindi के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Computer Programming के बारे में जान गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो. तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments