हेलो फ्रैंड्स.। इस लेख में हम आपको बताएंगे.। How Many Types Of Software Are There मतलब सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है ? लेकिन फ्रैंड्स कल हमने आपको बताया था. Computer Software के बारे में.। जिसमे हमने जिक्र किया था सॉफ्टवेयर क्या होता है. अगर आपने उस आर्टिकल को नही पढ़ा है तो उसे क्लिक करके जरूर पढ़ें.।
फ्रैंड्स जैसा कि आपने पिछले आर्टिकल में पढ़ा. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग निर्देशों का एक सेट है जिसका प्रयोग कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाने के लिए किया जाता है जो कंप्यूटर की आत्मा के समान होती है जिसे छू नहीं सकते लेकिन देख सकते है सॉफ्टवेयर का उपयोग कई प्रकार से किया जाता है इसलिए आज हम आपको उदाहरण सहित बताते हैं सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी. तो आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ें.।
सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं उदाहरण सहित समझाइए ?
फ्रैंड्स तकनीकी रूप से सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं. जिनके बारे में हमने विस्तार से नीचे बताया है.।
➤ सॉफ्टवेयर के 3 प्रकार क्या हैं?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
- यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
1. System Software : "सिस्टम सॉफ्टवेयर" एक ऐसा कार्यक्रम है जिसका काम System यानी कंप्यूटर को चलाना और इसे काम करने लायक बनाए रखना है. System सॉफ्टवेयर ही Computer Hardware में जान डालते है. सिस्टम सॉफ्टवेयर के मुख्य भाग ऑपरेटिंग सिस्टम, कंपाइलर आदि होते हैं.।
Operating System की सहायता से सिस्टम Software कंप्यूटर के कामकाज को नियंत्रित करता है और System सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के बाहरी उपकरणों जैसे मॉनिटर प्रिंटर और स्टोरेज डिवाइस को भी नियंत्रित करता है. चलिए जानते है सिस्टम सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में.।
➤ सिस्टम सॉफ्टवेयर के 4 उदाहरण
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- कोडांतरक (Assembler)
- संकलक (Compiler)
- दुभाषिया (Interpreter)
आवश्यकतानुसार अलग - अलग उपयोगों के लिए अलग - अलग सॉफ्टवेयर बनाए जाते हैं जैसे विडियो प्लेयर, एमएस एक्सल, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पॉवर प्वाइंट, व्हाट्सएप, फेसबुक, अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर (लेनदेन का लेखा - जोखा) आदि को एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है. चलिए जानते है एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार के बारे में.।
- Video Player
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint
- Income Tax Software
- whatsapp Software
- Face Book Software
- Railways Reservation Software
➤ अधिक पढ़ें.।
- हार्डवेयर क्या है ?
- सिस्टम सॉफ्टवेयर क्या है ?
3. Utility Software : यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कंप्यूटर विश्लेषण, कॉन्फ़िगर, अनुकूलन या रखरखाव में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर के संसाधनों को बनाए रखने और नियंत्रित करने में मदद करता है. Utility Software कई प्रकार के होते है चलिए जानते है यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रकार या उदाहरण के बारे में.।
➤ यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के 3 उदाहरण
- Backup Software
- security Software
- Antivirus Software
सॉफ्टवेयर को कितने भागों में बांटा गया है?
2. Application Software
3. Utility Software
सॉफ्टवेयर के दो प्रकार कौन से हैं?
2. Application Software
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपने पढ़ा.। सॉफ्टवेयर क्या है सॉफ्टवेयर के प्रकार कितने होते है ? यानी आज हमने आपको Types of Software के बारे मे विस्तार से जानकारी बताई.। हम आशा करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप Types of Computer Software के बारे में जान गए होंगे.।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं. और इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा लोग जान सके.।
Thanks for Comments